जन गण मन: गाय और धर्म को चुनावी मुद्दा बनाना कितना सही

बिहार विधानसभा चुनाव आ पहुंचे हैं और कुछ हीई घंटों बाद पहले चरण की वोटिंग भी शुरू हो जाएगी. बिहार चुनावों में विकास की जगह इस बार गाय भी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. इसे मुद्दा बनाने पर मुहर किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही लगाई है.

Advertisement
जन गण मन: गाय और धर्म को चुनावी मुद्दा बनाना कितना सही

Admin

  • October 11, 2015 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव आ पहुंचे हैं और कुछ हीई घंटों बाद पहले चरण की वोटिंग भी शुरू हो जाएगी. बिहार चुनावों में विकास की जगह इस बार गाय भी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. इसे मुद्दा बनाने पर मुहर किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही लगाई है. 
 
एक तरफ दादरी में घटी नृशंस घटना पर बोलने से पीएम मोदी बचते रहे लेकिन लालू के हिंदू भी बीफ खाते हैं बयान पर पलटवार करने से वे खुद को नहीं रोक पाए. लालू यादव के इस बयान का ज़िक्र करते हुए मोदी ने मुंगेर की अपनी चुनावी सभा में कहा कि गुजरात में तो यदुवंशियों ने श्वेत क्रान्ति की है लेकिन लालू ने ‘हिंदू भी बीफ़ खाते हैं’ कहकर बिहार के यदुवंशियों का अपमान किया है.
 
बहरहाल महागठबंधन हो या NDA सभी गाय को मुद्दा बनाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इंडिया न्यूज़ के विशेष शो ‘जन गण मन’ में आज इसी पर चर्चा की जा रही है कि धर्म से जुड़ी हुई चीजें जैसे गाय को चुनावी मुद्दा बनाना कहां तक सही है.
 

Tags

Advertisement