गुलमर्ग सीट पर इस बार कौन मारेगा बाजी,जानें चुनावी इतिहास

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है.चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. तीन चरणों में चुनाव होगे. वहीं नतीजा 8 को धोषित होगे.आज हम आपको गुलमर्ग विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बारामूला जिले के तहत आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी मोहम्मद अब्बास वानी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट के उम्मीदवार गुलाम हसन मीर को हराया था. 2024 के विधानसभा चुनाव में गुलमर्ग सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगी यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

गुलमर्ग विधानसभा सीट पर तीन बार विधानसभा चुनाव हुआ है. 2002 के विधानसभा चुनाव में गुलाम हसन मीर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 2008 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर मोहम्मद अब्बास वानी ने जीत दर्ज की थी. 2002 से लेकर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है और तीनों चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीत हासिल की थी. गुलमर्ग सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का कब्जा था.इस सीट पर जेकेपीडीपी, जेकेडीपीएन, मुख्य पार्टी हैं .यह समान्य श्रेणी की विधानस

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मोहम्मद अब्बास ने जीत हासिल की थी.उन्हें 22,957 वोट मिले थे.दूसरे नबंर पर जेकेडीपीएन के गुलाम हसन मीर थे.उन्हें 20,146 वोट मिले थे.

Tags

Gulmarg Assembly political HistoryJammu and KashmirJKDPNJKPDP
विज्ञापन