पहलगाम सीट पर जनता इस बार किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहासWho will the public choose as their leader this time on Pahalgam seat, know the election history
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है.चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. तीन चरणों में चुनाव होगे. वहीं नतीजा 8 को घोषित होगे.आज हम आपको पहलगाम विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह अनंतनाग जिले के तहत आती है. यह समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी रफी अहमद मीर को 904 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. 2024 के पहलगाम विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
पहलगाम विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए हैं . 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के माखन लाल फोतेदार ने जीत हासिल की थी. 1967 से लेकर 1972 तक माखन लाल ने इस सीट पर लगातार जीत दर्ज की थी. 1977 से लेकर 1996 तक इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस का कब्जा था. 2002 से लेकर 2008 तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक ने इस सीट पर कब्जा किया था. वहीं 2014 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने इस सीट पर वापसी की थी.
2014 के विधानसभा चुनाव में पहलगाम सीट पर जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 25,232 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नबंर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के रफी अहमद मीर थे. उन्हें 24,328 वोट मिले थे.तीसरे नबंर पर कांग्रेस के इरफ़ान आबिद थे,उन्हें 2,148 वोट मिले थे.