Inkhabar logo
Google News
अंनतनाग सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस, पीडीपी और बीजेपी  के अलावा ये पार्टी भी मार सकती है बाजी

अंनतनाग सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस, पीडीपी और बीजेपी  के अलावा ये पार्टी भी मार सकती है बाजी

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है.चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. तीन चरणों में चुनाव होगे. वहीं नतीजा 8 को धोषित होगे.आज हम आपको अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं. यहअंनतनाग जिले में आता है.  2014 के विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह को 33,200 वोटों से हराया था .मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर महबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल की थी.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस सीट से मेहबूब बेग को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पीरज़ादा मोहम्मद सैयद को टिकट दिया है. इस बार अनंतनाग सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा है.यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

अनंतनाग विधानसभा सीट पर अभी तक 12 बार चुनाव हुए हैं.  1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग ने चुनाव जीता था.इस सीट पर तीन बार चुनाव जीता था. वहीं   नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने इस सीट पर पांच बार चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं 1987 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने चुनाव जीता था. 2008 और 2014 के चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने चुनाव में जीत हासिल की थी. 2016 के उप-चुनाव में मेहबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल की थी. 2008 से अंनतनाग सीट पर मुफ़्ती परिवार का कब्जा है.

चुनाव जीतकर मोहम्मद सईद बने थे सीएम

2014 के विधानसभा चुनाव में अंनतनाग सीट पर पीडीपी के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद सईद ने चुनाव में जीत हासिल की थी.मोहम्मद सईद ने कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह 33,200 वोटों से हराया था. इस सीट से जीत हासिल करने के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के सीएम भी बने थे.उनके निधन के बाद ही अंनतनाग सीट पर उपचुनाव हुआ था और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल की थी.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने जीत हासिल की थी.उन्हें 16,983 वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह थे.उन्हें 10,955 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.03 था. तीसरे नबंर पर नेशनल  कॉन्फ्रेंस के इफ़्तिख़ार हुसैन मिस्गर थे.उन्हें 2,403 वोट मिले थे.

2016 उप-चुनाव परिणाम

2016 के उप-चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मेहबूबा मुफ्ती ने चुनाव में जीत हासिल की थी.उन्हें 17,701 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 63.01 था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह थे. उन्हें 5,616 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.99 था.

Tags

Anantnag Assembly political HistorybjpINCJammu and Kashmir electionJKNCJKPDP
विज्ञापन