जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस (6 सीटें) के साथ मिलकर NC ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए थीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा सीटें (42) जीतीं, लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 सीटें जीतीं, जो सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही। लेकिन वोट प्रतिशत में BJP ने 25.64% वोट हासिल कर सबसे ज्यादा वोट बटोरने वाली पार्टी बन गई। बीजेपी को 14,62,225 वोट मिले, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.43% यानी 13,36,147 वोट मिले। कांग्रेस को 11.97% और पीडीपी को 8.87% वोट मिले। इस तरह बीजेपी ने कांग्रेस और पीडीपी के कुल वोटों से भी ज्यादा वोट हासिल किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है। मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हम पर भरोसा जताया। हम जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।”
I am proud of the BJP’s performance in Jammu and Kashmir. I thank all those who have voted for our Party and placed their trust in us. I assure the people that we will keep working for the welfare of Jammu and Kashmir. I also appreciate the industrious efforts of our Karyakartas.…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर की जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत और इतिहास की सबसे ज्यादा सीटें दी हैं। हम जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त और विकसित बनाने के लिए काम करते रहेंगे।”
ये भी पढ़ें: 370 हटने के बाद NC-कांग्रेस की धमाकेदार जीत, बीजेपी को 29 सीटों पर संतोष – पढ़ें सभी 90 सीटों का रिजल्ट
ये भी पढ़ें: 29 हजार की संपत्ति, कुछ आपराधिक मामले… किस्मत ने बदला खेल, जानें कौन हैं AAP के मेहराज मलिक?