• होम
  • jammu and kashmir elections
  • 370 हटने के बाद NC-कांग्रेस की धमाकेदार जीत, बीजेपी को 29 सीटों पर संतोष – पढ़ें सभी 90 सीटों का रिजल्ट

370 हटने के बाद NC-कांग्रेस की धमाकेदार जीत, बीजेपी को 29 सीटों पर संतोष – पढ़ें सभी 90 सीटों का रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। 90 सीटों के चुनाव परिणामों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल

Jammu Kashmir Election Result 2024
inkhbar News
  • October 8, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। 90 सीटों के चुनाव परिणामों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। NC को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। यह घोषणा NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने की है।

उमर अब्दुल्ला की दोहरी जीत

उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों, बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा और दोनों पर जीत हासिल की। बडगाम सीट पर उन्हें 36,010 वोट मिले और उन्होंने पीडीपी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर को 18,485 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, गांदरबल सीट पर उन्हें 10,574 वोटों के अंतर से जीत मिली।

कांग्रेस की सीटें

वागूरा-क्रीरी: इरफान हफीज लोन

बांदीपुरा: निजाम उद्दीन भट्ट

सेंट्रल शाल्टेंग: तारिक हमीद कर्रा

डोरू: गुलाम अहमद मीर

अनन्तनाग: पीरजादा मोहम्मद सईद

राजौरी: इफ्तकार अहमद

नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीटें

नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली। कुछ प्रमुख सीटें हैं:

गांदरबल: उमर अब्दुल्ला

हजरतबल: सलमान सागर

बडगाम: उमर अब्दुल्ला

गुलमर्ग: पीरज़ादा फारूक अहमद शाह

बारामूला: जावेद हसन बेग

बीजेपी की सीटें

BJP ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की। प्रमुख सीटें हैं:

किश्तवाड़: शगुन परिहार

उधमपुर पश्चिम: पवन कुमार गुप्ता

अखनूर: मोहन लाल

कठुआ: डॉ. भारत भूषण

अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार

पीडीपी: 3 सीटें

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस: 1 सीट (हंदवाड़ा – सज्जाद गनी लोन)

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी): 1 सीट (कुलगाम – मोहम्मद यूसुफ तीरगामी)

आम आदमी पार्टी: 1 सीट (डोडा – मेहराज मलिक)

निर्दलीय: 7 सीटें

प्रमुख उम्मीदवारों की जीत

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सईद ने पीडीपी के महबूब बेग को हराया। वहीं, अखनूर से बीजेपी के मोहन लाल ने जीत हासिल की। हंदवाड़ा से पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और डोडा से AAP के मेहराज मलिक विजेता बने।

किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?

नेशनल कॉन्फ्रेंस: 42

बीजेपी: 29

कांग्रेस: 6

पीडीपी: 3

पीपुल्स कांफ्रेंस: 1

सीपीआई (एम): 1

आम आदमी पार्टी: 1

निर्दलीय: 7

वोट शेयर कैसा रहा?

नेशनल कॉन्फ्रेंस: 23.43%

बीजेपी: 25.64%

कांग्रेस: 11.97%

पीडीपी: 8.87%

सीपीआई (एम): 0.59%

आम आदमी पार्टी: 0.52%

जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव था। तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

 

ये भी पढ़ें: 29 हजार की संपत्ति, कुछ आपराधिक मामले… किस्मत ने बदला खेल, जानें कौन हैं AAP के मेहराज मलिक?

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हार गए, NC के सुरिंदर चौधरी ने दी मात