• होम
  • jammu and kashmir elections
  • महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार! PDP का गढ़ ढहा, NC की धमाकेदार जीत

महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार! PDP का गढ़ ढहा, NC की धमाकेदार जीत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, और शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां किसकी सरकार बनेगी। शुरुआती रुझानों में 90 सीटों

Mehbooba daughter Iltija Mufti
  • October 8, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, और शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां किसकी सरकार बनेगी। शुरुआती रुझानों में 90 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस (NC) गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच, कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही पीडीपी की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही हैं, जबकि एनसी के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह आगे हैं।

इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया

पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा के लोगों से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा।” उन्होंने अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने चुनावी अभियान में मेहनत की।

चुनावी रुझान

अब तक के रुझानों में एनसी 48, बीजेपी 29 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पीडीपी केवल 3 सीटों पर आगे है।

बिजबेहरा सीट का महत्व

बिजबेहरा सीट पिछले 25 साल से मुफ्ती परिवार और उनकी पार्टी पीडीपी का गढ़ रही है। यहां से मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती दोनों मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार इल्तिजा मुफ्ती को बिजबेहरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि एनसी ने बशीर अहमद को टिकट दिया है, जो पिछले दो चुनावों में उपविजेता रहे हैं। बीजेपी ने यहां सोफी यूसुफ पर भरोसा जताया है।

चुनाव का संदर्भ

जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। करीब 10 साल बाद हुए इस चुनाव में राज्य का पूर्ण दर्जा, बेरोजगारी और कई अन्य बड़े मुद्दे प्रमुख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर चुनाव: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों का क्या हुआ हाल!

ये भी पढ़ें: मुसलमानों के गढ़ में हिंदू बेटी ने खिलाया कमल, किश्तवाड़ में बीजेपी को मिला ‘शगुन’