Advertisement
  • होम
  • jammu and kashmir elections
  •  जम्मू कश्मीर :पीडीपी का गढ़ है पुलवामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बार लगा पाएगी सेंध?

 जम्मू कश्मीर :पीडीपी का गढ़ है पुलवामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बार लगा पाएगी सेंध?

जम्मू कश्मीर :पीडीपी का गढ़ है पुलवामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बार लगा पाएगी सेंध? Jammu Kashmir: Pulwama is the stronghold of PDP, will National Conference be able to make a dent this time?

Advertisement
pulmama
  • September 16, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है.दस साल जम्मू -कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. आज हम आपको पुलवामा विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह पुलवामा जिले के तहत आती है.2014 के चुनाव पीडीपी के मोहम्मद खलील बंद ने चुनाव जीता था. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम नबी वानी को 1,032 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार पुलवाम सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

पुलवामा सीट पर 1967 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए हैं. 1962 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में
मास्टर सनाउल्लाह शेख ने चुनाव जीता था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दो बार चुनाव जीता हैं. वही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 1977 से लेकर 1996 तक इस सीट पर कब्जा था. 2002 से लेकर 2014 तक इस सीट पर पीडीपी ने लगातार चुनाव में बाजी मारी थी. कुल मिलाकर इस सीट पर कांग्रेस ने दो बार नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच बार और पीडीपी ने तीन बार चुनाव में जीत हासिल की थी.

 

विशेष राज्य दर्जा छीनने के बाद पहली बार चुनाव

2018 के बाद से जम्मू- कश्मीर में निर्वाचित सरकार नहीं है. 2018 से पहले पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सराकर शासन में थी.महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार से बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.उसके बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया और तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया था.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया गया था.इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया.दस साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं.इसके अलावा अब सरकार छह साल के जगह पांच साल होगी.

कब है वोटिंग

जम्मू कश्मीर में तीन चरणो में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा .वहीं दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा .वहीं तीसरे चरण में 40 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर को मतदान होगा .वहीं नतीजा 8 को घोषित किए जांएगे

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के मोहम्मद खलील बंद ने चुनाव जीता था.उन्हें 11,631 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.55% था. वहीं दूसरे नबंर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम नबी वानी थे. उन्हें 10,599 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.13% था..
ये भी पढ़े :जम्मू कश्मीर : पहलगाम सीट पर जनता इस बार किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement