नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.आज हम आपको हंदवाड़ा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह कुपवाड़ा जिले के तहत आती है.2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के चौधरी मोहम्मद रमजान को 5,423 मतों के अंतर से चुनाव जीता था. इस बार हंदवाड़ा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हदवाड़ा विधानसभा सीट पर दस बार चुनाव हुए है. इस सीट पर 1962 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल गनी मीर ने चुनाव जीता था. 1967 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल गनी लोन ने जीत हासिल की थी.1977 के चुनाव में अब्दुल गनी लोन ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 1983 में इस सीट पर पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस का खाता खुला था. 1983 से लेकर 2002 तक इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा था. 2002 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जी.मोही-उद-दीन सोफी ने चुनाव जीता था . वहीं 2008 के चुनाव में फिर से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव जीता था. 2014 के चुनाव में जम्मू -कश्मीर के पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने पहली बार चुनाव जीता था.
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान को चुनावी मैदान में उतारा है.वहीं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी केमीर आजाद परवाज मुख्य उम्मीदवार हैं। कांग्रेस जेकेएनसी के साथ गठबंधन में है
2014 के विधानसभा चुनाव में जेकेपीसी के चौधरी मोहम्मद रमजान ने चुनाव जीता था. उन्हें 23,355 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.19 था. वहीं दूसरे नबंर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमज़ान थे. उन्हें 23,932 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.21 % था. तीसरे नबंर पर जेकेपीडीपी के गुलाम मोहिउद्दीन सोफ़ी थे. उन्हें 9,849 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.49 था.
ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर : पहलगाम सीट पर जनता इस बार किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…