जम्मू कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ है गुरेज सीट,क्या पीडीपी इस बार लगा पाएगी सेंध?

जम्मू कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ है गुरेज सीट,क्या पीडीपी इस बार लगा पाएगी सेंध? Jammu Kashmir: Gurez seat is the stronghold of National Conference, will PDP be able to make a dent this time?

Advertisement
जम्मू कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ है गुरेज सीट,क्या पीडीपी इस बार लगा पाएगी सेंध?

Shikha Pandey

  • September 16, 2024 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा हैं. यह चुनाव दस साल बाद होने जा रहा हैं. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-अभियान जोरों शोरों पर हैं.आज हम आपको गुरेज विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बारामूला जिले के तहत आता है. गुरेज एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है.2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने कांग्रेस के फकीर मोहम्मद खान को 141 ​​वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.इस बार गुरेज विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

गुरेज विधानसभा सीट पर 1996 से लेकर 2014 तक चार बार चुनाव हुए है. 1996 के पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान ने चुनाव जीते थे. वहीं 2002 से इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा है. 2002 ,2008 और 2014 के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने बाजी मारी थी.

विशेष राज्य दर्जा हटने के बाद चुनाव में क्या बदला

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया है. 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाया गया था. 2014 में 87 सीट पर विधानसभा चुनाव हुआ था. जिसमें 4 सीटें लद्दाख की थी. जम्मू -कश्मीर के केंद्र-शासित प्रदेश बनने के बाद सात विधानसभा सीटें बढ़ गई है.90 सीटों में 74 समान्य ,7 एससी,और 9 सीटें एसटी के लिए आरक्षित है.पहले सरकार का कार्यकाल 6 साल का होता था.अब पांच साल का होगा.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद ने चुनाव जीता था.उन्हें 6,664 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.29 % था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के फकीर मोहम्मद खान थे. उन्हें 6,523 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.26 % था. तीसरे नबंर पर पीडीपी के मोहम्मद इस्माइल लोन थे.उन्हें 448 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 3.25 % था.

ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर : पहलगाम सीट पर जनता इस बार किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement