September 19, 2024
  • होम
  • जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट जारी, इन 5 मुस्लिम चेहरों के नाम शामिल

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट जारी, इन 5 मुस्लिम चेहरों के नाम शामिल

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 13, 2024, 4:44 pm IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें से पांच मुस्लिम हैं। भाजपा ने करनाह से मोहम्मद इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान और उधमपुर पूर्वी से आरएस पठानिया को उम्मीदवार बनाया है।

यहां देखें लिस्ट

विधानसभा क्षेत्र  प्रत्याशी का नाम
करनाह मोहम्मद इदरीस करनाही
हंदवाड़ा गुलाम मोहम्मद मीर
सोनावरी अब्दुल रशीद खान
बांदीपोरा नासिर अहमद लोन
गुरेज फकीर मोहम्मद खान
कठुआ डॉ. भरत भूषण
ऊधमपुर पूर्व आरएस पठानिया
बिश्नाह राजीव भगत
बाहु विक्रम रंधावा
मढ़ सुरिंद भगत

 

जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। जम्मू और कश्मीर में मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेः-हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को झटका, ‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल होंगे कांग्रेस में शामिल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन