नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा हैं. वहीं दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. आज हम आपको गांदरबल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गांदरबल जिले के तहत आता है. वहीं यह समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के इश्फाक अहमद शेख ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार काजी मोहम्मद अफजल को 597 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार इस सीट पर मुख्य उम्मीदवार नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अबदूल्ला और जम्मू-कश्मीर
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बशीर अहमद मीर है.कांग्रेस जेकेएनसी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस बार गांदरबल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
गांदरबल विधानसभा सीट पर अभी तक दस विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी,और कांग्रेस मुख्य दल है. इश सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सात बार चुनाव जीता हैं. वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2002 में पहली बार इस सीट पर चुनाव में जीत हासिल की थी. 2008 के चुनाव में इस सीट पर उमर अबदूल्ला ने जीत हासिल की थी. वहीं उनके पिता फारूक अबदूल्ला ने इस सीट पर 1983,1987,और 1996 में लगातार तीन बार चुनाव जीते थे.गांदरबल विधानसभा सीट अब्दुल्ला परिवार का गढ़ रहा है.
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में गांदरबल सीट काफी महत्वपूर्ण है. इस सीट ने तीन-तीन मुख्यमंत्री दिए हैं. शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला इसी सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं 2002 के विधानसभा चुनाव में उमर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2008 के चुनाव में वह इस सीट पर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बने थे.लोकसभा चुनाव हारने के बाद उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत अजमा रहे हैं.अब्दुल्ला परिवार अपनी छवि बचाने के लिए सबसे सुरक्षित सीट गांदरबल को चुना है.
2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के इश्फाक अहमद शेख ने जीत हासिल की थी.उन्हें 19,478 वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार काजी मोहम्मद अफजल थे.उन्हें 18,881 वोट मिले थे.तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार शेख गुलाम अहमद थे. उन्हें 6,009 वोट मिले थे.
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…