नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको जम्मू-कश्मीर के शोपियां विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह शोपियां जिले के तहत आती है.शोपियां समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के मोहम्मद यूसुफ भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी शब्बीर अहमद कुल्ले को 2,276 वोटों के मामूली अंतर से हराया था.इस बार शोपियां सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
शोपियां विधानसभा सीट पर 1962 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए है.1962 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉफ्रेस के अब्दुल माजिद बंदे ने चुनाव जीता था.1967 और 1972 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशीयों ने बाजी मारी थी.1977 से लेकर 1996 तक नेशनल कॉफ्रेस का इस सीट पर कब्जा था.2002 में शोपियां सीट पर पहली बार पीडीपी का खाता खुला था.2002 से लेकर 2014 तक इस सीट पर पीडीपी चुनाव जीत रही है.कुल मिलाकर इस सीट पर नेशनल कॉफ्रेस ,पीडीपी और निर्दलीय प्रत्याशीयों ने बाजी मारी है.
2018 के बाद से जम्मू- कश्मीर में सरकार नहीं है.जम्मू-कश्मीर में 2018 से पहले पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी.महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार से बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.उसके बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया और तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया था.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया गया था.इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया.दस साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं.इसके अलावा अब सरकार छह साल के जगह पांच साल होगी.
2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के मोहम्मद यूसुफ भट्ट ने चुनाव जीता था .उन्हें 14,262 वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी शब्बीर अहमद कुल्ले थे.उन्हें 11,986 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.52 था. तीसरे नबंर पर नेशनल कॉफ्रेस के शेख मोहम्मद रफ़ी थे.उन्हें 5,280 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 12.66 था.
ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर करेगी कब्जा,जानें चुनावी इतिहास
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…