Advertisement
  • होम
  • jammu and kashmir elections
  • जम्मू कश्मीर : लंगेट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, इंजीनियर रशीद का फिर चलेगा जादू?

जम्मू कश्मीर : लंगेट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, इंजीनियर रशीद का फिर चलेगा जादू?

जम्मू कश्मीर : लंगेट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, इंजीनियर रशीद का फिर चलेगा जादू?Jammu and Kashmir: Triangular contest on Langate seat, will Engineer Rashid work his magic again?

Advertisement
langet
  • September 16, 2024 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका था. दस साल बाद जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. आज हम आपको लंगेट विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह कुपवाड़ा जिले के तहत आती है.2014 के चुनाव अवामी इत्तेहाद पार्टी के अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुलाम नबी गनई को 2505 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.इस बार लंगेट सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

लंगेट सीट पर 1977 से लेकर 2014 तक आठ बार चुनाव हुए हैं. 1977 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद सुल्तान गनई ने चुनाव जीता था. 1983,1987,1996 के चुनाव में लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की थी. 1999 के उप-चुनाव में पीडीपी प्रत्याशी मोहम्मद सुल्तान गनई ने चुनाव जीता था. इसके बाद इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फिर अपना कब्जा जमाया था. 2008 में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर रशीद ने चुनाव जीता था.2014 के चुनाव में फिर इंजीनियर रशीद ने बाजी मारी थी.

आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पहली बार चुनाव

बता दें जम्मू कश्मीर में साल 2018 निर्वाचित सरकार नहीं है. 2018 से पहले पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सराकर शासन में थी.महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार से बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.उसके बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया और तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दिया था.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया गया था.इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया.दस साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर रशीद ने चुनाव जीता था. उन्हें 18,172 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 35.49 % था. वहीं दूसरे नबंर पर पीडीपी के गुलाम नबी गनई थे. उन्हें 15,667 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 30.60 % था.

ये भी पढ़े :जम्मू कश्मीर : पहलगाम सीट पर जनता इस बार किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement