Advertisement
  • होम
  • jammu and kashmir elections
  • जम्मू-कश्मीर :त्राल सीट पर पीडीपी की लगेगी जीत की हैट्रिक,जानें चुनावी इतिहास

जम्मू-कश्मीर :त्राल सीट पर पीडीपी की लगेगी जीत की हैट्रिक,जानें चुनावी इतिहास

जम्मू-कश्मीर :त्राल सीट पर पीडीपी की लगेगी जीत की हैट्रिक,जानें चुनावी इतिहासJammu and Kashmir: PDP will get a hat-trick of victory on Tral seat, know the election history

Advertisement
trail
  • September 17, 2024 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.सभी राजनीतिक दल ने चुनावी दांव-पेंच चलना शुरू कर दिया है.आज हम आपको त्राल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह पुलवामा जिले के तहत आती है.त्राल समान्य श्रेणी की सीट है.2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी की मुश्ताक अहमद शाह ने नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अशरफ भट्ट को 4,110 वोटों के मार्जिन से हराया था.2024 के विधानसभा चुनाव में त्राल सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

त्राल सीट पर 1962 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए हैं.1962 के पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के ए.जी. ट्राली ने चुनाव जीता था.1967 और 1972 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता था.1977 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के मुहम्मद सुभान भट्ट ने चुनाव में जीत हासिल की थी.1983 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता था.1987 के चुनाव में पहली बार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी थी.1996 और 2002 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने बाजी मारी थी.त्राल सीट पर पहली बार 2008 के चुनाव में पीडीपी ने अपना खाता खोला था.इसके बाद 2014 के चुनाव में भी पीडीपी ने बाजी मारी थी.

2024 के उम्मीदवार

त्राल सीट पर पीडीपी ने रफीक अहमद नाइक को टिकट दिया है.कांग्रेस ने सुरिंदर सिंह चन्नी को चुनावी मैदान में उतारा है.निर्दलीय उम्मीदवार पुष्विंदर सिंह भी चुनावी मैदान में उतरे है.बता दें कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में है

 

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के मुश्ताक अहमद शाह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 12,415 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.56 % था.वहीं दूसरे नबंर पर नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अशरफ भट्ट थे. उन्हें 8,305 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.80 % था.

ये भी पढ़े :जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर करेगी कब्जा,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement