जम्मू कश्मीर :करनाह सीट पर नेशनल कांफ्रेंस करेगी वापसी या पीडीपी का फिर चलेगा जादू,जानें चुनावी इतिहास

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है.बता दें दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहा हैं.सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं.आज हम आपको करनाह सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह कुपवाड़ा जिले के तहत आती है.2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के राजा मंज़ूर अहमद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उर रहमान खान को 5775 वोटों के मार्जिन से हराया था.इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन और पीडीपी सहित अन्य छोटे दल चुनाव लड़ रहे हैं.इस बार करनाह सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना हैं

राजनीतिक इतिहास

करनाह सीट पर 1962 से लेकर 2014 तक दस बार चुनाव हुए है. 1962 के पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद युनिस खान ने चुनाव जीता था.1967 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी थी.1972 में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद यासीन शाह ने चुनाव जीता था. 1977 में नेशनल कांफ्रेंस ने फिर से वापसी की और चुनाव में जीत दर्ज की.1983 में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने चुनाव में बाजी मारी थी. 1987 से लेकर 2008 तक इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस ने अपना कब्जा जमाया था.2014 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार पीडीपी का खाता खुला था.

कब है वोटिंग

जम्मू कश्मीर में तीन चरणो में विधानसभा चुनाव होने वाला है.पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होगा .25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान होगा .वहीं तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान होगा .वहीं नतीजे 8 को घोषित किए जांएगे

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के राजा मंजूर अहमद ने चुनाव जीता था.उन्हें 12,371 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.75 था.दूसरे नबंर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उर रहमान खान थे.उन्हें 6,596 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.46 था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अली असगर खान थे .उन्हें 2,894 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 11.17 था.

ये भी पढ़े :जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस फिर करेगी कब्जा,जानें चुनावी इतिहास

Tags

hindi newsjammu kashmir electionJKNCJKPDPKarnah assembly political History
विज्ञापन