IPL 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है. एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही.
IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2025 का एक रोमांचक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि कोलकाता का यह घरेलू मैच अब बंगाल से बाहर होगा.
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था.
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था.
उर्विल टी20 प्रारूप में सबसे तेज सतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।यह रिकॉर्ड उर्विल से पहले पंत के नाम था जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शानदार शतक लगाया था। त्रिपुरा के खिलाफ 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल ने 35 गेंदों पर 12 छक्के और 7 चौके के चलते नाबाद 113 रन बनाए और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई