Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घुटने की चोट के कारण गुजरात लांइस के ब्रेंडन मैकुल्लम IPL 2017 से बाहर

घुटने की चोट के कारण गुजरात लांइस के ब्रेंडन मैकुल्लम IPL 2017 से बाहर

आईपीएल सीजन 10 में सातवें स्थान पर चल रही गुजरात लाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार मैचों में हार से परेशान गुजरात लाइंस का धाकड़ बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुल्लम घुटने की चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. पहले से मझधार में लटक रही टीम के लिए इसे एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
  • May 6, 2017 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 10 में सातवें स्थान पर चल रही गुजरात लाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार मैचों में हार से परेशान गुजरात लाइंस का धाकड़ बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुल्लम घुटने की चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. पहले से मझधार में लटक रही टीम के लिए इसे एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
 
इससे पहले धाकड़ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिबीलियर्स को भी चोट के कारण कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर बैठना पड़ा था. जिसके कारण टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
 
बता दें कि सुरेश रैना की कप्तानी में आईपीएम 2017 खेल रही गुजरात लाइंस की टीम अब तक खेले गए 11 मैचों में से 8 हार चुकी है, उसने केवल 3 मैच जीते हैं. जिसके कारण गुजरात लाइंस के केवल 6 अंक है और वो सांतवें स्थान पर है. वहीं आठवें स्थान पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर हैं. बेंगलौर ने अपने 11 मैचों में से केवल 2 मैच ही जीते हैं. 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 

Tags

Advertisement