इंग्लैंड की टीम 2016 टी-20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में गेल के तूफान में उड़ गई. कैरेबियाई ओपनर के धमाकेदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने सुपर-10 राउंड के ग्रुप-2 के मैच में इंग्लैंड को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया.इंग्लैंड ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जवाब में वेस्टैइंडीज ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गेल के साथ आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई. इंग्लैंड की टीम 2016 टी-20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में गेल के तूफान में उड़ गई. कैरेबियाई ओपनर के धमाकेदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने सुपर-10 राउंड के ग्रुप-2 के मैच में इंग्लैंड को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया.इंग्लैंड ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जवाब में वेस्टैइंडीज ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गेल के साथ आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
कैरेबियाई टीम को गेल ने अपने दम पर ही जीत दिला दी. उन्होंने 47 गेंदों में पांच छक्के व 11 छक्के जमाकर अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक जड़ा. गेल ने स्टोक्सं द्वारा डाले 18वें ओवर की पहली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और सैकड़ा पूरा किया.
इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेशबाज ने मोइन अली द्वारा डाले 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया था. गेल ने सिर्फ 27 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से पचासा पूरा किया था. गेल ने इस पारी के दौरान अंतरराष्ट्री य टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्केद लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
इंग्लैंरड द्वारा मिले 183 रन के लक्ष्यय का पीछा करने उतरी वेस्टेइंडीज की शुरुआत खराब रही. डेविड विली ने जोनाथन चार्ल्सं को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया और मोइन अली के हाथों झिलवाकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. इसके बाद मार्लोन सैमुअल्सन (37) ने गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.
राशीद ने विली के हाथों कैच कराकर सैमुअल्सी की पारी का अंत किया. दिनेश रामदीन (12) के मोइन अली ने शॉर्ट फाइन लेग पर रशीद के हाथों झिलवाया. ड्वेन ब्रावो (2) को टोपले ने हेल्से के हाथों कैच कराकर वेस्टनइंडीज को तगड़ा झटका दिया. यहां से गेल ने अपने दम पर बेहतरीन पारी खेलकर वेस्टइंडीज को आसानी से मैच जिता दिया.
इससे पहले जो रूट (48) और इयोन मोर्गन (नाबाद 27 रन) की दमदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए.
वेस्टेइंडीज द्वारा पहले बल्ले1बाजी के लिए आमंत्रित इंग्लैंअड ने तेज शुरुआत की. हालांकि पांचवे ओवर में आंद्रे रसेल ने जेसन रॉय (15) को बद्री के हाथों झिलवाकर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद रूट और हेल्सस (28) ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड बड़े स्कोिर की तरफ बढ़ रहा था कि तभी बेन ने हेल्सल को क्लीेन बोल्ड किया. जो रूट (48) महज दो रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्हें रसेल ने मिड ऑफ पर टेलर के हाथों कैच कराया.
यहां से बटलर (30) ने रनगति को बढ़ाया. मगर ब्रावो ने उन्हें ब्रेथवेट के हाथों कैच करा दिया. बेन स्टोक्स (18) को ब्रावो ने एलबीडब्यूवा किया. अंतिम गेंद पर मोइन अली (7) रनआउट हुए. वेस्टनइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. सुलेमान बेन को एक सफलता मिली.