PAK टीम भारत को हरा दो, न्यूड डांस करुंगी: कंदील बलोच
PAK टीम भारत को हरा दो, न्यूड डांस करुंगी: कंदील बलोच
टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज का आज से आगाज हो रहा है. सीरीज के अंतर्गत 19 मार्च को भारत और पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के फैन्स काफी उत्साहित हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकारा कंदील बलोच की एक घोषणा ने दोनों ही देशों में खलबली मचा दी है.
March 15, 2016 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लाहौर. टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज का आज से आगाज हो रहा है. सीरीज के अंतर्गत 19 मार्च को भारत और पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के फैन्स काफी उत्साहित हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकारा कंदील बलोच की एक घोषणा ने दोनों ही देशों में खलबली मचा दी है.
बलोच ने कहा है कि अगर 19 मार्च के मैच में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वह कपड़े उतार कर डांस करेंगी. उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान भारत को हरा देगा तो मैं तुम सबके लिए स्ट्रिप डांस करुंगी. और मेरा यह डांस कप्तान अफरीदी को समर्पित होगा’.
इसके अलावा कंदील ने एक वीडियो भी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने अफरीदी को भारत को हराने की मंशा जताई है. वीडियो में वह कह रही हैं, ‘अफरीदी मेरी जान एक बार सिर्फ एक बार भारत को हरा दो प्लीज. फिर आप जो बोलोगे मैं वो करुंगी. कुछ भी करुंगी. लेकिन इस बार भारत को हरा दो.’
बता दें कि कंदील ने इसके पहले भी इस तरह के हथकंडे अपनाकर सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन इस बार उन्होंने विशेष तौर पर अफरीदी का नाम लिया है. हालांकि अब कंदील ने यह वीडियो अपने पेज से हटा दी है.