नागपुर. वर्ल्ड कप टी-20 में ‘सुपर-10’ टीमों का मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले का आगाज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें करेंगी. ग्रुप 2 के सुपर 10 का यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पिछले कुछ समय में भारत की टीम शानदार फॉर्म में है. और टी-20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. वॉर्म अप मैच में वह भले ही इंग्लैंड से जीत न सकी हो. लेकिन प्लेयर्स के प्रदर्शन से लग रहा था कि टीम आत्मविश्वास से भरी है.
वर्ल्ड कप टी-20 के रिकॉर्ड्स को देखें तो पिछले पांच बार के टूर्नामेंट में किसी भी मेजबान देश ने कप नहीं जीता है और दूसरी बार कोई विजयी नहीं हो सका. भारत के पास अच्छा मौका है. अगर टीम यह कप जीतती है तो दोनों ही रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे.
टी-20 रैंकिंग में शीर्ष में काबिज टीम इंडिया ने साल 2007 में कप जीता था. तो वहीं न्यूजीलैंड के पास इस बार पहला कप घर ले जाने का मौका है.
टी-20 में भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, पवन नेगी, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी.
टी-20 में न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, रोस टेलर, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनेर, नाथन मैकुलम, ग्रांट एलियोट, मिशेल मैक्लीनागन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढी, कोरे एंडरसन.