Advertisement

भारत की तारीफ पड़ी भारी, अफरीदी को पाक कोर्ट का नोटिस

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारत के प्रति प्यार जताना भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत करने और देशद्रोह के आरोप में एक याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने अफरिदी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

Advertisement
  • March 15, 2016 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लाहौर. पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारत के प्रति प्यार जताना भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ पाकिस्तानियों की भावनाएं आहत करने और देशद्रोह के आरोप में एक याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने अफरिदी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. 
 
अफरीदी ने कहा था कि जितना प्यार भारत में मिला है उतना कहीं और नहीं मिला. भारतीय दर्शकों ने हमें पाकिस्तानी दर्शकों से कहीं ज्यादा प्यार दिया है. 
 
अफरीदी के खिलाफ वरिष्ठ वकील अजहर सादिक ने लीगल नोटिस भेजा है. सादिक का कहना है कि अफरीदी के भारत में ज्यादा प्यार मिलने वाले बयान ने पूरे पाकिस्तान को निराश किया है. उन्होंने देशद्रोह किया है. अब कोलकाता में खेले जाने वाले मैच में कौन इस बात को मानेगा कि पाक टीम वहां जीतने के लिए खेल रही है.
 
सादिक ने अफरीदी के साथ-साथ पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान को लिखकर भारत में दिए गए बयान की जांच की मांग की है. 
 

Tags

Advertisement