कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनार्जी ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 19 मार्च को इडन गार्डन्स मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी. ममता ने कहा, “जब भी मेहमान हमारे राज्य में आते हैं तो हम उनकी पूरी मदद करते हैं. कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है.”
ममता ने कहा, “बीसीसीआई ने मुझ से कहा है. मैंने कहा कि हम पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं.” ममता ने गुरुवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सरकार भारत-पाक के बीच होने वाले मैच में पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराएगी.
ममता ने पत्र में गांगुली से कहा था कि वह उनके इस संदेश को बीसीसीआई और आईसीसी तक भी पहुंचा दें.
इससे पहले जब बुधवार को भारत-पाक मैच को सुरक्षा कारणों से कोलकाता ट्रांसफर किया गया था तब ममता ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, “हम भारत-पाक मैच की मेजबानी मिलने से काफी खुश हैं. इस सुंदर शहर में आपका हमेशा स्वागत है.”