T-20 कप :बांग्लादेश-आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द

टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मुकाबले में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वर्ल्ड कप के पहले दौर में ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था,जिसके कारण अंपायरों को ओवरों की संख्या 20 से घटा कर 12 करनी पड़ी थी.

Advertisement
T-20 कप :बांग्लादेश-आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द

Admin

  • March 11, 2016 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
धर्मशाला. टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मुकाबले में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वर्ल्ड कप के पहले दौर में ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था,जिसके कारण अंपायरों को ओवरों की संख्या 20 से घटा कर 12 करनी पड़ी थी. 
 
आयरलैंड ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश की पारी में आठ ओवर का ही खेल हो सका था कि एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. अंपायरों ने इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने आठ ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे और शब्बीर रहमान 13 रन पर नाबाद खेल रहे थे. 
 
इससे पहले नीदरलैंड्स और ओमान का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.

Tags

Advertisement