Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मैच पर पेंच जारी, पाकिस्तान ने मांगा सुरक्षा का लिखित भरोसा

मैच पर पेंच जारी, पाकिस्तान ने मांगा सुरक्षा का लिखित भरोसा

पाकिस्तान किक्रेट टीम के भारत आने में नया मोड़ सामने आया है. जिसमें पाकिस्तान सरकार ने टीम को भारत जाने की अनुमति अभी नहीं दी है क्योंकि भारत की ओर से सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया गया है.

Advertisement
  • March 10, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मैच को लेकर पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर आई है. पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान टीम को भारत आने से रोक दिया है. 

दरअसल पाकिस्तान सरकार ने टीम को भारत जाने की अनुमति अभी तक नहीं दी है क्योंकि भारत की ओर से पाक को अभी तक सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया गया है.

पाकिस्तान सरकार के आतंरिक सुरक्षा मंत्री का कहना है कि मैच के दौरान प्रदर्शन करने की धमकियों से टीम की सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़े होते हैं. इसलिए धमकियों पर मैच नहीं खेला जा सकता. इस मामले में भारत ने अभी तक पाक सरकार को कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया है.

वहीं बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि पाक की ओर से सुरक्षा पर सवाल खड़ा करना अलग बात है. भारत की ओर से सुरक्षा में कोई कमी नहीं की जाएगी.

क्या है मामला ?

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को टी-20 मैच खेला जाना है. इस बीच पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने इस मैच का विरोध किया है. जिसके बाद हिमाचल सरकार ने साफ कह दिया था कि अगर इन लोगों ने मैच का विरोध किया तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. अब ये मैच कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया है.

 

Tags

Advertisement