#ICCWorldT20 : भारत आएगी पाक टीम, नवाज ने दी हरी झंडी

आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खिलाड़ीयों की सुरक्षा को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नवाज शरीफ ने भारत में होने वाले मैच के लिए खिलाड़ियों को जाने के लिए हरी झंडी दे दी है, हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले में आखिरी मैच गृहमंत्री करेंगे.

Advertisement
#ICCWorldT20 : भारत आएगी पाक टीम, नवाज ने दी हरी झंडी

Admin

  • March 9, 2016 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खिलाड़ीयों की सुरक्षा को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नवाज शरीफ ने भारत में होने वाले मैच के लिए खिलाड़ियों को जाने के लिए हरी झंडी दे दी है, हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले में आखिरी मैच गृहमंत्री करेंगे.
 
शरीफ को सौंपी रिपोर्ट
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने बुधवार को पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट पेश की थी. भारत आई पाकिस्तानी सुरक्षा टीम ने अपनी रिपोर्ट में तीन चिंताएं ज़ाहिर की हैं. सुरक्षा टीम का कहना है कि टीम के धर्मशाला पहुंचने पर अगर विरोध प्रदर्शन हुआ तो उससे कैसे निपटा जाएगा? क्या पाकिस्तान से पहुंचने वाले क्रिकेट दर्शकों को भी सुरक्षा मुहैय्या कराई जाएगी ? पाकिस्तानी टीम जीत गई तो उसे होटल तक कैसे सुरक्षित पहुंचाया जाएगा ?
 
कोलकाता में हो सकता है मैच
आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अब कोलकाता में कराया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के बाद मैच को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के स्टेडियम की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट किया जा सकता है.
 
क्या है मामला?
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को टी-20 मैच खेला जाना है. इस बीच पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने पाकिस्तान के साथ होनेवाले इस मुकाबले का विरोध किया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर इन लोगों ने मैच का विरोध किया तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

Tags

Advertisement