नई दिल्ली. 19 मार्च को भारत-पाक के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले मैच पर सस्पेंस खत्म हो गया है. मैच को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक खत्म हो गई है और फैसला लिया गया है कि भारत-पाक का मैच धर्मशाला में ही होगा.
इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप के निदेशक श्रीधर ने इस बात की पुष्टि कर बयान दिया है कि 19 मार्च को भारत-पाक के बीच खेले जाना वाला टी-20 धर्मशाला में ही होगा. हिमाचल सरकार ने सुरक्षा पर भरेसा दिलाया है.
क्या है मामला?
दरअसल पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने पाकिस्तान के साथ होनेवाले इस मुकाबले का विरोध किया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर इन लोगों ने मैच का विरोध किया तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
बीसीसीआई के सचिव और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने खुद सीएम वीरभद्र सिंह को मनाने की कोशिश की. मैच के धर्मशाला में न होने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई थी.