क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार शाम बर्फबारी शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली की ओर रवाना हुए। हालांकि बर्फबारी के चलते अटल सुरंग के दोनों छोर पर सड़कें फिसलन भरी हो गईं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने न तो समोसा खाया और न ही जंगली चिकन, लेकिन फिर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने का मौका ढूंढ लिया है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यात्रियों से भरी एक निजी बस के 200 फीट गहरी खाई में गिर गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है।
शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को जिला कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. जिला अदालत ने मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ऑफ हिमाचल की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें मस्जिद गिराने के फैसले को चुनौती दी गई थी. याचिका में नगर निगम कमिश्नर के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें अवैध अतिक्रमण के आधार पर मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने को कहा गया था.
हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित स्वामी रामकृष्ण आश्रम में शनिवार रात प्रार्थना और ध्यान के बाद हंगामा हो गया। शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। उन्होंने कहा, प्रार्थना और ध्यान के बाद प्रदर्शन शुरू हुआ, जो अचानक हिंसक हो गया। इसमें कुछ लोग घायल हुए।