नई दिल्ली। आधुनिक समय में लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. कई बीमारीयां जैसे कोलेस्ट्रोल, थायराइड और डायबिटीज होना इन दिनों काफी मामूली सा हो गया है. लाइफस्टाइल से जुड़ी इस तरह की बीमारी होने पर हमें अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए जिससे दिक्कतों को कंट्रोल में रखा […]
नई दिल्ली। आधुनिक समय में लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. कई बीमारीयां जैसे कोलेस्ट्रोल, थायराइड और डायबिटीज होना इन दिनों काफी मामूली सा हो गया है. लाइफस्टाइल से जुड़ी इस तरह की बीमारी होने पर हमें अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए जिससे दिक्कतों को कंट्रोल में रखा जा सके. खासतौर पर यदि आपको डायबिटीज की समस्या है तो अपना खास ख्याल रखें क्योंकि इससे कई अन्य बीमारीयां होने का भी भय रहता है. डायबिटीज के पेशेंट को बॉडी में कई तरह के लक्षण नजर आते है. कुछ मरीजों को इसके लक्षण पैरों में दिखते है.
बता दें कि सबसे पहला और शुरूआती लक्षण डायबिटीज का पैरों का सुन्न होना होता है. इस समस्या में बॉडी में ब्लड शुगर पर प्रभाव होता है. यदि आपके बॉडी में ब्लड शुगर लेवल ज्यादा बढ़ रहा है तो आपको ऐसे लक्षण नजर आ सकते है. कुछ लोगों इस कारण से पैरों में दर्द भी फील होता है.
वहीं, डायबिटीज के पेशेंट को पैरों में सूजन के लक्षण भी दिखाई दे सकते है. इसके कारण मरीजों को सीधे खड़े होने के साथ- साथ बैठने में भी दिक्कत हो सकती है. यदि आपके साथ ऐसी समस्या है तो तुरंत हेल्थ एक्स्पर्ट से संपर्क करें.
आपको डायबिटीज के कारण पैरो में घाव भी दिख सकते है. हेल्थ एक्स्पर्ट के अनुसार, ब्लड में शुगर का लेवल काफी ज्यादा होने पर बॉडी में बैक्टीरिया फैलने लगते है, जिसके कारण मरीज को पैरों के आस-पास इंफेक्शन और घाव होने लगते है.
डायबिटीज में मरीज को पैरों के लक्षण के साथ कई अन्य लक्षण भी देखने को मिलते हैं जैसे बाल झड़ना, स्ट्रेस रहना, वेट कम होना. ऐसे कुछ लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरुर संपर्क करें.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना