योग से ही रोग दूर होते हैं. मोदी सरकार जब से सत्ता में आई हैं उन्होंने योग को काफी बढ़ावा दिया है. ऐसे में अब सरकार योग ब्रेक ऐप ( Y-Break App ) लेकर आई है, जिसके जरिए कर्मचारियों को योग ब्रेक दिया जाएगा.
आयुष मंत्रालय ने किया Y-ब्रेक ऐप लॉन्च
सरकार योग को बढ़ावा देती नज़र आ रही है, इसी क्रम में सरकार ने अपने कर्मचारियों की तरोताज़गी के लिए योग ब्रेक लेकर आई है. अब आप किसी सरकारी ऑफिस जाते हैं और वहां अगर कर्मचारी योग ब्रेक पर हो तो चौंकिएगा मत, क्योंकि अब योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए कर्मचारियों को एक वाई ब्रेक ऐप डाउनलोड करना होगा, इस ऐप को आयुष मंत्रालय ने डेवेलप किया है. इस ऐप को 2 सितम्बर को डेवेलप किया गया. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने दो दिन पहले जारी एक आदेश में सभी मंत्रालयों को इस ऐप को प्रमोट करने के लिए कहा है. आदेश में लिखा है, ‘भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों से Y- Break ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने का अनुरोध किया जाता है.’ डीओपीटी ने 2 सितंबर को जारी एक आदेश में कहा कि एंड्रॉयड आधारित वाई-ब्रेक एप्लिकेशन को डाउनलोड किया जाए.
इस ऐप की लॉन्चिंग के समय कई बीजेपी के मंत्री मौजूद रहे, कानून मंत्री किरेन रिज्जू ने इस ऐप की लॉन्चिंग पर कहा कि, “यह ऐप अब आग की तरह फैलेगा.” वहीं, इस ऐप के बारे में बताते हुए आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि “पांच मिनट का योग प्रोटोकॉल विशेष रूप से काम करने वाले पेशेवरों के लिए काम की क्षमता बढ़ाने के लिए है. इसे कार्यस्थल पर तनाव कम करने, लोगों को तरोताजा और फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें आसन, प्राणायाम और ध्यान शामिल हैं.”
यह भी पढ़ें :
केंद्र सरकार के साथ समझौता, 1000 उग्रवादी करेंगे आत्मसमर्पण
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…