नई दिल्ली, WHO on Corona: वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती तबाही के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इस साल हमारे पास हेल्थ इमरजेंसी को खत्म करने का मौका है. WHO ने कहा कि वैक्सीन और दवाओं की मदद से इस साल यह महामारी खत्म हो सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेड ऑफ इमरजेंसीस डॉ. माइकल रयान ने कोरोना पर कहा कि वायरस को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन वैक्सीनेशन और दवाओं की मदद से इस महामारी से निजाद पाया जा सकता है. माइकल रयान ने आगे कहा कि जिस गति से दुनिया भर में वैक्सीनेशन हो रहा है, अगर आगे भी इसी गति से काम होता रहा तो इस साल यह महामारी खत्म हो जाएगी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेड ऑफ इमरजेंसीस डॉ. माइकल रयान ने आगे बताया कि गरीब देशों की 10 फीसदी से भी कम आबादी को कोरोना की वैक्सीन लगी है, अगर इस महामारी को खत्म करना है तो इस असमानता को खत्म करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस वायरस से होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट करने की जरूरत है.
वहीं, इसपर स्वास्थ्य अधिकारीयों का कहना है कि भले ही इस महामारी से छुटकारा मिल जाए, लेकिन फिर भी आंशिक रूप से इसका असर देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…