नई दिल्ली : कोरोना की तरह ही मंकीपॉक्स भी अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. दुनिया भर में इस नए वायरस को लेकर तेज हलचल है. जहां मामलों में तेजी ने सरकारों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को टेंशन में डाल दिया है. अभी भी कई देशों में कोरोना के मामले थामे नहीं […]
नई दिल्ली : कोरोना की तरह ही मंकीपॉक्स भी अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. दुनिया भर में इस नए वायरस को लेकर तेज हलचल है. जहां मामलों में तेजी ने सरकारों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को टेंशन में डाल दिया है. अभी भी कई देशों में कोरोना के मामले थामे नहीं थे कि एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है. WHO ने इस बीमारी को लेकर दुनिया भर की सरकारों को अलर्ट जारी कर दिया है और सभी इंसानों को भी सेक्सुअल बिहेवियर को लेकर अलर्ट किया है. आज हम आपको WHO द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
बता दें, मंकीपॉक्स भी कोरोना की तरह ही एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने वाला संक्रमण है. हालांकि इसके फैलने की संभावना अधिक होती है. WHO के अनुसार नजदीकी संपर्क, गले लगना, गले लगाना, चुंबन, संक्रमित बिस्तर और तौलिये का प्रयोग करना भी मंकीपॉक्स संक्रमण को एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर कर सकता है. मंकीपॉक्स से बचने के लिए इन एहतियातों का पालन करना बेहद जरूरी बताया गया है.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने बताया कि इस वायरस से जुड़ा सबसे पहला मामला मई में सामने आया था. इसके बाद से 98% मंकीपॉक्स के मामले गे, बायसेक्सुअल और पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुषों में पाए गए हैं. ऐसे में महानिदेशक टेड्रोस ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया, ‘पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों को खुद के लिए और दूसरे पुरुषों के लिए सुरक्षा बनाए रखने की जरूरत है. इसके लिए सेक्सुअल पार्टनर्स की संख्या कम होनी चाहिए.’
केंद्र सरकार ने भी मंकीपॉक्स से निपटने और इसके संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार मंकीपॉक्स के संपर्क में आए व्यक्ति को 21 दिनों तक आइसोलेशन में रहना पड़ता है. दरअसल मंकीपॉक्स का इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का होता है. इसके अलावा अनिवार्य मास्क पहनना और हाथों को लगातार धोते रहना अनिवार्य है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स में मंकीपॉक्स से प्रभावित त्वचा को पूरी तरह से ढक कर रखने के लिए भी कहा गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया