नई दिल्ली: आजकल सबके खराब लाइफस्टाइल और खानपान के तरीके से ब्रेन ट्यूमर के मरीजों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है. ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी को ध्यान में रखते हुए हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे के रूप में मनाया जाता है.
इन दिनों ब्रेन ट्यूमर के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर आजकल के युवक इस बीमारी के अधिक शिकार हो रहे हैं. वहीं सवाल उठता है कि ब्रेन ट्यूमर क्या है ? ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन की आसपास की सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं. कई बार तो यह इतने ज्यादा फैल जाते हैं कि यह ब्रेन से शरीर के दूसरे अंगों में तेज़ी से फैलने लगते हैं. ब्रेन के आसपास के सभी सेल्स और डीएनए में विभिन्न तरह के खतरनाक बदलाव के वजह से ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ता है.
अमेरिकन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन’ की रिपोर्ट के अनुसार हर साल पूरी दुनिया में 10 लाख से ज्यादा लोग ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. देखा जाए तो प्रत्येक वर्ष लगभग 90 हजार लोग इस बीमारी से जूझते हैं. बच्चों में भी इसका जोखिम काफी तेजी से बढ़ा है. ब्रेन ट्यूमर को लेकर जागरूक करने हेतु हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है. हालांकि इसके स्टार्टिंग लक्षणों का पता लगाना बहुत मुश्किल है. लेकिन समय रहते बीमारी की पहचान की जाए तो लोग इस बीमारी से बच सकते है.
ब्रेन ट्यूमर यानि मस्तिष्क के आसपास के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ना या डीएनए में चेंजेज आना को ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. यह बीमारी खराब खानपान, लाइफस्टाइल और जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है. वक़्त रहते इसके लक्षणों की पहचान होना बहुत जरूरी है.
सिरदर्द या सुबह के वक्त अचानक से काफी ज्यादा दर्द होना,आंखों की दिक्कत या ठीक से दिखाई न देना, मतली या उल्टी होना,हाथ या पैर में झुनझुनी होना,बोलने में परेशानी होना,हमेशा थका हुआ महसूस होना,किसी भी चीज को याद रखने में परेशानी होना. ब्रेन ट्यूमर के ये सभी लक्षण है.
Also read…..
‘पुष्पा 2’ के SOOSEKI गाने पर दादी ने बिखेरा जादू, अल्लू अर्जुन-रश्मिका भी हुए दिवाने!
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…