नई दिल्ली, कोरोना के बाद अब मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य इमरजेंसी लगने के आसार दिखाई दे रहे हैं. जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स का वैश्विक प्रकोप स्पष्ट रूप से असामान्य और चिंताजनक है. इस संबंध में अब गेब्रेयेसस ने अगले सप्ताह एक आपातकालीन समिति की बैठक भी बुलाई है.
WHO की इस आपात बैठक में इस बात का आकलन किया जाएगा कि क्या मंकीपॉक्स का यह प्रकोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल है या नहीं. गेब्रेयसस ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अब तक इस विश्व में मंकी पॉक्स की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक डब्ल्यूएचओ को 39 देशों से मंकीपॉक्स के 1,600 से अधिक पुष्ट और लगभग 1,500 संदिग्ध मामलों की जानकारी दी गई है.
हालांकि इन सभी केसेस में जो नए देश हैं उनमें पाए गए मामलों में अब तक किसी की भी जान नहीं गई है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने इस बारे में बताया कि 39 देशों में सात ऐसे देश हैं, जहां मंकीपॉक्स के मामले लगभग वर्षों से सामने आ रहे हैं, जबकि 32 ऐसे देश हैं जो इस बीमारी को लेकर नए प्रभावित हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस साल अब तक पहले से प्रभावित देशों से 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नए प्रभावित देशों में किसी की मौत नहीं हुई है. बहरहाल WHO द्वारा ब्राजील से मंकीपॉक्स से संबंधित एक मौत की सूचना को सत्यापित करने का प्रयास किया जा रहा है.
भले ही अब तक देश में इस संक्रमण को लेकर एक भी मरीज नहीं है पर उत्तरप्रदेश सरकार पहले से ही इस बीमारी को लेकर सतर्क मोड पर है. इस संबंध में पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश हैं. इसके अलावा प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…