Advertisement

महिलाएं ध्यान दें! 24 घंटे ब्रा पहना खतरे को दावत देना है

नई दिल्ली: भले ही आपने बहुत अच्छी ड्रेस पहनी हो लेकिन अगर आपके इन -वियर साइज के नहीं हैं और आप उनमें कंफर्टेबल नहीं हैं तो आपकी सबसे अच्छी ड्रेस भी बेकार लगेगी। ऐसे में आपकी ब्रा का साइज आपके फिगर के हिसाब से होना बहुत जरूरी हो जाता है। आमतौर पर लड़कियां सोचती हैं […]

Advertisement
महिलाएं ध्यान दें! 24 घंटे ब्रा पहना खतरे को दावत देना है
  • July 26, 2024 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भले ही आपने बहुत अच्छी ड्रेस पहनी हो लेकिन अगर आपके इन -वियर साइज के नहीं हैं और आप उनमें कंफर्टेबल नहीं हैं तो आपकी सबसे अच्छी ड्रेस भी बेकार लगेगी। ऐसे में आपकी ब्रा का साइज आपके फिगर के हिसाब से होना बहुत जरूरी हो जाता है।

आमतौर पर लड़कियां सोचती हैं कि छोटे कप साइज की ब्रा पहनने से उनके स्तन लंबे समय तक टाइट रहेंगे। इसके अलावा उनका मानना ​​है कि अच्छे फिगर के लिए पूरे दिन ब्रा पहनना जरूरी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों ही बातें पूरी तरह से गलत हैं। शायद आपको पता न हो लेकिन 24 घंटे ब्रा पहनना आप के लिए खतरनाक हो सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है?

1. स्तन में दर्द

ब्रेस्ट में अचानक होने वाले दर्द से डरें नहीं, जानें क्या हैं कारण और कैसे  मिलेगी राहत | If Sudden Breast Pain Fears You, Know About The Reason and  Tips To Cure
जो महिलाएं पूरे दिन ब्रा पहनती हैं उन्हें अक्सर स्तन दर्द की शिकायत होती है। खासकर वो महिलाएं जो सही साइज़ की ब्रा नहीं पहनतीं।

2. रक्त संचार प्रभावित होना

रक्त संचार कैसे बढ़ाएँ: 7 टिप्स | HealthShots
24 घंटे ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ता है। कभी-कभी, बहुत टाइट ब्रा से स्तन के ऊतकों को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है।

3. पीठ दर्द

आपकी इन गलत आदतों की वजह से होता है पीठ के बीच वाले हिस्से में दर्द - Tata  1mg Capsules
यदि आप बार-बार पीठ दर्द से पीड़ित हैं, तो इसके लिए आपकी ब्रा जिम्मेदार हो सकती है। खासकर वो महिलाएं जो छोटे साइज की और बहुत टाइट ब्रा पहनती हैं।

4. त्वचा में जलन

किस विटामिन की कमी से शरीर में जलन होती है? जानें इसे पूरा करने के उपाय |  which vitamin deficiency causes burning sensation in hindi | OnlyMyHealth

24 घंटे ब्रा पहनने से त्वचा में जलन हो सकती है। कभी खुजली, कभी जलन, कभी असहज महसूस होना इसके लक्षण हैं।

5. हाइपरपिग्मेंटेशन

डॉक्टर से हाइपरपिग्मेंटेशन ट्रीटमेंट किट प्राप्त करें - क्योरस्किन

जो महिलाएं 24 घंटे ब्रा पहनती हैं उन्हें हाइपरपिग्मेंटेशन का खतरा होता है।

6. फंगल फैलने की संभावना

Fungal Infection Ko Jad Se Kaise Khatam Kare: These home remedies are a  panacea for fungal infection | Fungal Infection Ko Jad Se Kaise Khatam  Kare: फंगल इंफेक्शन के लिए रामबाण हैं

ब्रा पहनने से हमेशा नमी बनी रहती है। ऐसे में फंगल फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

 

 

ये भी पढ़े:- धूम्रपान ना करने वालों को क्यों हो रहा फेफड़ों का कैंसर ? जांच में चौंकाने वाला खुलासा

बात स्वस्थ्य की : किचन में रखें इलायची से दूर होंगी गंभीर बीमारियां

 

 

 

Advertisement