देश भर में कोरोना वायरस का कहर काफी तेज़ी से बढ़ रहा है, एक बार फिर कोरोना अपने पाँव पसार रहा है. आलम यह है की एक बार फिर मौजूदा कोरोना के आंकड़ें डराने वाले है. ऐसे में इस कहर का सबसे गहरा असर अगर कहीं देखने को मिलता है तो वो है रोज़ कमाने रोज़ खाने वाले पर. ऐसे में दिल्ली सरकार अपने मजदूरों के लिए वैक्सीनेशन ऑन व्हील ( Vaccination On Wheel ) सेवा लेकर आई है. इस सेवा के जरिए हर रोज़ 150 मजदूरों को बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीन लगाई जाएगी.
जानिए क्या है वैक्सीनेशन ऑन व्हील सेवा
कोरोना की बढ़ती लहर में, इसके रोकथाम के लिए सबसे कारगर वैक्सीन ही है. वैक्सीन से ही बचाव संभव है. इसके लिए भारत सरकार ने व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान भी छेड़ा गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मजदूरों के लिए वैक्सीनेशन ऑन व्हील सेवा शुरू की है. इस सेवा के जरिए हर रोज़ 150 मजदूरों को बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीन लगाई जाएगी. राघव चड्ढा ने इस संबंध में कहा कि “सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक वैक्सीन का सुरक्षा कवच पहुंचाना है. लोग स्मार्टफोन न होने के कारण अपॉइंटमेंट लेकर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे थे. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इस खास वैन का प्रबंध किया है. कुछ मजदूरों ने हमें इस बात की जानकारी दी जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के साथ मिलकर स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव का प्रबंध करवाया गया. सितंबर से शुरू हुई इस ड्राइव में हर दिन 150 लोगों को बिना अपॉइंटमेंट वैक्सीन लगवाई जा सकती है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.”
यह भी पढ़ें :
Covid Third Wave : एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, जानिए किन राज्यों में है कोरोना का खतरा
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…