Advertisement
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • Vaccination in India : भारत के वैक्सीनेशन अभियान ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 70 करोड़ वैक्सीन की डोज पूरी

Vaccination in India : भारत के वैक्सीनेशन अभियान ने बनाया एक और रिकॉर्ड, 70 करोड़ वैक्सीन की डोज पूरी

Vaccination in India देश में कोरोना का कहर गुज़रता नज़र आ रहा है, अब देशभर में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन केरल में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है, जिससे देशभर में तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है. इन आशंकाओं के बीच कोरोना से […]

Advertisement
Vaccination in India
  • September 7, 2021 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Vaccination in India

देश में कोरोना का कहर गुज़रता नज़र आ रहा है, अब देशभर में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन केरल में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है, जिससे देशभर में तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है. इन आशंकाओं के बीच कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन को ही सबसे कारगर माना जा रहा है. अब वैक्सीनेशन ( Vaccination in India ) में भारत ने नया कीर्तिमान हासिल किया है, भारत में अब तक 70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई चुकी है.

हमने वैक्सीनेशन अभियान में बनाया रिकॉर्ड – मनसुख मांडविया

भारत में पिछले आठ महीनो से व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस वैक्सीनेशन अभियान ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि देश ने अब तक 70 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी है. मंत्री ने कहा कि, “इनमें से 10 करोड़ से अधिक खुराक केवल पिछले 13 दिनों में दी गई. बीते दिन ही, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि भारत हर दिन रिकॉर्ड 1.25 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक लगा रहा है. पीएम ने बताया था कि यह आंकड़ा एक साथ कई देशों की जनसंख्या से अधिक है.” मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘जनवरी में देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद देश में पहले 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने में भारत को 85 दिन लगे. वैक्सीन के अगले 10 करोड़ डोज देने में 45 दिन लगे, 29 दिन में 20-30 करोड़, 24 दिन में 30-40 करोड़, 40-50 करोड़ में 20 दिन, 50-60 करोड़ खुराक देने में 19 दिन लगे. केवल 13 दिनों में अब तक की सबसे तेज 60-70 करोड़ वैक्सीन लगाई गई.’

Tags

Advertisement