नई दिल्ली : अगर आप भी शराब पीते हैं या आपके आस-पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे इसकी लत है तो ये खबर आपके लिए ही हैं. जहां आज हम आपको एक चौंका देने वाले शोध के बारे में बताने जा रहे हैं. शराब पीना शरीर के लिए घातक है ये बात तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन इस उम्र वर्ग को इसका अधिक नुकसान होता है क्या आपको ये बात पता है? आइए बताते हैं क्या कहती है मेडिकल जर्नल द लैंसेट की लेटेस्ट रिसर्च.
मेडिकल जर्नल द लैंसेट की लेटेस्ट स्टडी बताती हैं कि किस उम्र के लोगों को शराब के सेवन से नुकसान हो सकता है और किस उम्र के लोगों को इसे पीने से फायदा होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब पीने से अधिक जोखिमों का सामना करना पड़ता है. दरअसल यह शोध 204 देशों में 1990 और 2020 के बीच 15-95 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं पर किया गया. जिनमें पाया गया कि इस उम्र वर्ग के लिए शराब पीने के 22 स्वास्थ्य कंडिशन के जोखिम अधिक हो सकते हैं. इन जोखिमों में चोट, हार्ट डिसीज और कैंसर भी शामिल हैं.
इस शोध में यह भी पता चला कि जिन लोगों की उम्र 40 साल या उससे ज़्यादा थी उन्हें शराब से कुछ फायदे मिलें. सिर्फ एक या दो स्टैंडर्ड ड्रिंक से हार्ट डिसीज, स्ट्रोक और डायबिटीज का भी जोखिम कम हो सकता है. कथित तौर पर साल 2020 में सिर्फ शराब से ही 134 करोड़ (1.34 बिलियन) से अधिक मृत्यु हुईं. इनमें से 15 से 49 उम्र के लोग सबसे अधिक पाए गए. जिसके बाद मैग्जीन ने सिफारिश की कि ग्लोबल हेल्थ लॉस को कम करने के लिए उस उम्र वाले लोगों के लिए मजबूत कदम उठाए जाएं और ये शोध किया गया.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…