नई दिल्ली: मार्च शुरू हो चुका है और इस बार मौसम में काफी पहले ही गर्मी महसूस होने लगी है। दिन में तेज धूप की वजह से काफी गर्मी पड़ने लगी है। फिलहाल बात करते हैं गर्मियों में आइस डिप लेने की। लोग गर्मियों में पसीने से बचने और त्वचा को तरोताजा बनाने के लिए चेहरे पर बर्फ की डिप (एक चौड़े बर्तन में बर्फ डालकर उसमें कुछ देर के लिए चेहरा डुबोएं) देते हैं। इससे गर्मियों में त्वचा का लाल होना, जलन, खुजली जैसी समस्याएं कम होती हैं और डलनेस भी कम होती है, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

आइस डिप

गर्मियों में चेहरे पर बर्फ की डिप देने से पसीना तो कम आता ही है, जिससे चेहरा ज्यादा तरोताजा दिखता है, इसके अलावा चेहरा ग्लोइंग भी नजर आता है, क्योंकि पोर्स टाइट हो जाते हैं। साथ ही यह मुंहासे और फोड़े-फुंसियों को कम करने में भी मददगार है। फिलहाल आइए जानते हैं इससे क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

बढ़ सकते हैं रैशेज

लोग त्वचा को तरोताजा रखने के लिए चेहरे पर बर्फ की डिप लगाते हैं, लेकिन बार-बार ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है, क्योंकि बर्फ गर्म होती है और यह आपकी त्वचा पर काफी कठोर हो सकती है। इससे त्वचा पर चकत्ते, छाले हो सकते हैं और जलन, खुजली बढ़ सकती है।

ब्लड फ्लो प्रभावित होता है

चेहरे को बर्फ में डुबोने से रक्त प्रवाह प्रभावित हो सकता है। इससे आपको चेहरे पर झुनझुनी और सुन्नपन महसूस हो सकता है। कई लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पहले से ही इस तरह की समस्या होती है। ऐसे में समस्या गंभीर हो सकती है।

त्वचा के लिए नुकसानदायक

जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है उन्हें खास तौर पर बर्फ में डुबाने से बचना चाहिए। इससे त्वचा जल सकती है और चेहरे पर लालिमा आ सकती है। लालिमा और जलन से आप काफी परेशान हो सकते हैं।

बैक्टीरियल इंफेक्शन की संभावना

चेहरे को कुछ देर तक बर्फ में डुबोए रखने से रोम छिद्र टाइट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराते हैं तो पसीना बाहर नहीं निकल पाता और त्वचा साफ नहीं हो पाती। इससे त्वचा पर बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा त्वचा में रूखापन बढ़ सकता है और यह पपड़ी जैसी बन सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें…

अहमद पटेल की बेटी का छलका दर्द, मुमताज ने बोला ”राहुल जी एक बार मौका दीजिए”

अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में मचा तहलका, इन ऑफर्स में मिलेगा फ्री इंटरनेट

 

हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट, मार्च महीने में ही उठा सकेंगे फायदा

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन