ये हैं थायराइड के लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

नई दिल्ली : आज कल अधिकांश लोगों में थाइराइड की समस्या देखि जा सकती है. ये समस्या समय के साथ काफी आम हो रही है. जहां बुरा लाइफस्टाइल और तनाव इसका एक बड़ा कारण है. ये जरूरी है कि आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान के बीच आप खुद को अच्छे लाइफस्टाइल और खान-पान से […]

Advertisement
ये हैं थायराइड के लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Riya Kumari

  • August 15, 2022 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज कल अधिकांश लोगों में थाइराइड की समस्या देखि जा सकती है. ये समस्या समय के साथ काफी आम हो रही है. जहां बुरा लाइफस्टाइल और तनाव इसका एक बड़ा कारण है. ये जरूरी है कि आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान के बीच आप खुद को अच्छे लाइफस्टाइल और खान-पान से घेरें. लेकिन अगर आपको भी थाइराइड हो जाता है तो इसे पता लगाने के कुछ आसान लक्षण हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका शरीर आपको क्या संकेत देता है जब आपको थाइराइड जैसी समस्या होती है.

चिड़चिड़ापन-

थायराइड में हार्मोन अनियंत्रित होना आम बात है जिससे हमारे व्यवहार पर भी असर पड़ता है. बता दें थायराइड में मूड स्विंग्स इसका एक बड़ा और आम लक्षण होता है. इस दौरान व्यक्ति बेवजह चिड़चिड़ा हो सकता है और उसको बात-बात पर गुस्सा भी आने लगता है. इसलिए अगर आपको भी बार-बार मूड स्विंग्स होते हैं तो इसे नज़रअंदाज़ ना करें और अपना टेस्ट करवाएं.

पीरियड्स में अनियमितता-

पीरियड्स में अनियमितता महिलाओं भी एक आम लक्षण होता है. बता दें जब किसी महिला को थायराइज होता है तो उसके पीरियड्स अनियमित होने लगते हैं.

इन्फर्टिलिटी

थायराइड की बीमारी इन्फर्टिलिटी का भी कारण है. थायराइड की वजह से महिला और पुरुषों को बांझपन का सामना करना पड़ता है.

बाल झड़ना-

बाल झड़ना भी थायराइज का एक आम लक्षण है. अगर आपके लंबे समय से बाल झड़ रहे हैं तो आप अपना टेस्ट जरूर करवाएं.

थकान और कमजोरी

लगातार थकान होना भी इसका एक बड़ा लक्षण है. थायराइड होने पर शरीर में एनर्जी की कमी होती है. इस वजह से आपको थकान महसूस हो सकती है.

पैरों में दर्द-

पैरों का दर्द भी थायराइड में परेशान कर सकता है. थायराइड मांसपेशियों को कमजोर बनाता है. इससे आपको दर्द हो सकता है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement