नई दिल्ली : जाहिर सी बात है कि हर किसी के जीवन में कोई न कोई बदलाव जरूर आता है. हर वो चीज़ जिसका अस्तित्व है और जो जीवंत है बदलती जरूर है. ऐसे ही एक इंसान के व्यवहार में भी कई तरह के बदलाव आते हैं. लेकिन कई बार अचानक से व्यवहार में होने […]
नई दिल्ली : जाहिर सी बात है कि हर किसी के जीवन में कोई न कोई बदलाव जरूर आता है. हर वो चीज़ जिसका अस्तित्व है और जो जीवंत है बदलती जरूर है. ऐसे ही एक इंसान के व्यवहार में भी कई तरह के बदलाव आते हैं. लेकिन कई बार अचानक से व्यवहार में होने वाला बदलाव गंभीर बीमारी के भी संकेत हो सकते हैं. ऐसे में आपको जानने की जरूरत है कि आखिर ये बीमारी है क्या और इसके क्या लक्षण होते हैं. किसी व्यकि को मनोभ्रंश (Dementia) होता है तो इसके शुरूआती लक्षण में उसका व्यव्हार पूरी तरह से बदला-बदला नज़र आता है. इसमें सोचना या याद रखने में दिक्कतों का सामना करना भी शामिल है. आइए बताते हैं क्या हैं इसके और लक्षण.
मनोभ्रंश से पीड़ित व्यक्ति का व्यवहार अचानक बदलने लगता है. इस बीमारी के विकारों की वजह से ऐसा होता है, जिससे व्यक्ति का दिमाग और मनोस्थिति कई तरह की समस्याओं का सामना भी कर रहा होता है.
मनोभ्रंश का शिकार व्यक्ति शुरुआत में बात नहीं कर पात है. शुरुआत में तो उसे बात करने में थोड़ी परेशानी होती है. वह जो जिस बात को जैसे बोलना चाहता है उसे उसके विपरीत बोलने लगता है, इसलिए कई बार लोग उससे बातचीत ही बंद कर देते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि उस समय उसके सोचने और समझने की शक्ति बेअसर होने लगती है.
यह मनोभ्रंश के सबसे आम और सबसे महत्वपूर्ण लक्षणों में से एक याद ना रख पाना है, जिससे किसी को भी अनदेखा किया जा सकता है. ये सबसे गंभीर लक्षण है. मनोभ्रंश से पीड़ित लोग नाम या अन्य चीजों को याद नहीं रख पाते हैं. किसी व्यक्ति की दैनिक गतिविधियों में इससे बाधा आ सकती है.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा