Advertisement

Side Effects Of Lipstick: लिपस्टिक सेहत के लिए बन सकती है जानलेवा, जानें कैसे

  नई दिल्ली। यह बात तो सच है कि लिपस्टिक महिलाओं की पक्की दोस्त होती हैं. लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो महिलाओं के लुक को पूरा करती है. इसके बिना तो लगता है जैसे कुछ अधूरा सा रह गया है. महिलाओं से भी अगर पूछा जाए तो वह यही कहेंगी कि उनके कातिलाना लुक […]

Advertisement
Side Effects Of Lipstick:
  • July 30, 2022 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यह बात तो सच है कि लिपस्टिक महिलाओं की पक्की दोस्त होती हैं. लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो महिलाओं के लुक को पूरा करती है. इसके बिना तो लगता है जैसे कुछ अधूरा सा रह गया है. महिलाओं से भी अगर पूछा जाए तो वह यही कहेंगी कि उनके कातिलाना लुक को पूरा करने का श्रेय लिपस्टिक को ही जाता है. लेकिन क्या यह जानते है कि यही लिपस्टिक आपकी सेहत पर कई तरह से काफी भारी भी पड़ सकती है.

जी हां, आज हम आपको लिपस्टिक की उन खामियों से रूबरू कराएंगे जिसका जानना हर महिला के लिए जरूरी है. जानें लिपस्टिक के नुकसान और एहतियात.

एलर्जी की समस्या

बता दें कि लिपस्टिक बनाने में कुछ जहरीले इंग्रेडियंट का उपयोग किया जाता है. लिपस्टिक में बिस्मथ ऑक्सीक्लोराइड नाम का एक रसायन होता है जिसके कारण होठो के आसपास के एरिया में खुजली की परेशानी या और भी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

कैंसर का खतरा

वहीं, लिपस्टिक में कार्सिनोजेनिक नाम की सामग्री होती है. जिससे कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं लिपस्टिक को लोंग लास्टिंग रहने के लिए के लिए उनमें डाले गएं केमिकल से खांसी, आखों में जलन, गले में घरघराहट और अन्य प्रकार की एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

किडनी की समस्या

डेली लिपस्टिक लगाने से किडनी फेल होने के चासेंस बढ़ जाते हैं. ऐसा लिपस्टिक में उपयोग किए गए इंग्रीडिएंट कैडमियम के कारण हो सकता है.

लिपस्टिक खरीदते समय बरते सावधानी

• यूज़ किए इंग्रीडिएंट को एक बार जरुर चेक करें.
• डार्क या बोल्ड लिपस्टिक खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें.
• लिपस्टिक को लगाने से पहले होठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.
• प्रेग्नेंसी में लिपस्टिक का यूज़ ना करें.
• हफ्ते में 3 बार से ज्यादा लिपस्टिक को यूज़ ना करें.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement