सलमान खान की तरह आपको भी आता है आत्महत्या का ख्याल? जानें लक्षण और इलाज

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने कुछ साल पहले बताया था कि वे एक ऐसी बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसके कारण उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आता था।

Advertisement
सलमान खान की तरह आपको भी आता है आत्महत्या का ख्याल? जानें लक्षण और इलाज

Anjali Singh

  • July 13, 2024 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Trigeminal Neuralgia: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने कुछ साल पहले बताया था कि वे एक ऐसी बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसके कारण उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आता था। यह बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है, जिसे सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है।

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक ऐसी बीमारी है जो ट्राइजेमिनल तंत्रिका में होती है। यह तंत्रिका चेहरे से दिमाग तक दर्द, स्पर्श और तापमान की संवेदनाएं भेजती है। इस बीमारी में तंत्रिका के डैमेज होने या उस पर प्रेशर पड़ने से भयंकर दर्द होता है।

बीमारी के लक्षण

इस बीमारी के लक्षणों में चेहरे, गाल और जबड़े में भयंकर दर्द शामिल है। दर्द इतना तेज हो सकता है कि मरीज को दांत साफ करने या चेहरे को छूने में भी करंट जैसा झटका लगता है।

इलाज के तरीके

इस बीमारी का इलाज सर्जरी से किया जाता है। इसके अलावा, दर्द कम करने और अटैक रोकने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं। जब दवाओं से राहत नहीं मिलती, तब सर्जरी की जाती है। सर्जरी का मकसद ट्राइजेमिनल नर्व पर प्रेशर को कम करना होता है। गामा नाइफ रेडियो सर्जरी और रेडियोफ्रीक्वेंसी राइजोटॉमी जैसी तकनीकों से नर्व को ठीक किया जाता है।

सलमान खान का इलाज

सलमान खान ने इस बीमारी का इलाज अमेरिका में कराया था। सर्जरी और अन्य उपायों से वे इस बीमारी से बाहर निकले। अगर आपको भी ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

ये भी पढ़ें: संकट में Paytm,सॉफ्टबैंक ने पूरी हिस्सेदारी घाटे में बेची

Advertisement