Restrictions in Delhi: नई दिल्ली. Restrictions in Delhi: राजधानी में कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए राजधानी अब धीरे-धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है. इसी कड़ी में, राजधानी में कई नई पाबंदियां भी लागू की गई हैं. राज्य में अब स्ट्रीट फूड पर पूरी तरह […]
नई दिल्ली. Restrictions in Delhi: राजधानी में कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए राजधानी अब धीरे-धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है. इसी कड़ी में, राजधानी में कई नई पाबंदियां भी लागू की गई हैं. राज्य में अब स्ट्रीट फूड पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में बार और रेस्तरां को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, हालांकि इस दौरान रेस्तरां में टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी. वहीं मॉल, सिनेमा हॉल, जिम और स्पा को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. बीते दिनों दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का फैसला लिया गया था.
राजधानी में कोरोना के कहर को देकते हुए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, जिलाध्यक्ष, वकीलों को अपने काम पर जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा राजधानी में गर्भवती महिलाएं, बीमार लोगों को अस्पताल जाने की छूट होगी. एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से यात्रियों को आने-जाने की छूट रहेगी. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी इस दौरान आवाजाही की छूट रहेगी.