नई दिल्ली : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी ना सिर्फ शरीर बल्कि अंतर्मन से भी कमजोर हो जाता है. इस बीमारी के कई कारण हैं. आपने कई धूम्रपान के विज्ञापनों में भी देखा होगा की कैसे धूम्रपान और गुटखा तम्बाकू जैसी गलत आदत आपको कैंसर का शिकार बना सकती है. आज हम आपको […]
नई दिल्ली : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी ना सिर्फ शरीर बल्कि अंतर्मन से भी कमजोर हो जाता है. इस बीमारी के कई कारण हैं. आपने कई धूम्रपान के विज्ञापनों में भी देखा होगा की कैसे धूम्रपान और गुटखा तम्बाकू जैसी गलत आदत आपको कैंसर का शिकार बना सकती है. आज हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कैंसर की कारक होती हैं.
हर साल दुनिया में कैंसर के कारण करोड़ों लोग अपनी जान गवाते हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई पर्मानेंट इलाज नहीं है. शरीर की सभी कोशिकाएं इस बीमारी में नष्ट हो जाती हैं और शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं. लेकिन अगर समय रहते इसका इलाज किया जाए तो ये बीमारी घातक साबित नहीं होती. विश्व कैंसर अनुसंधान की एक रिपोर्ट बताती है धूम्रपान और खराब लाइफस्टाइल के अलावा भी ऐसी एक चीज़ है जो आपमें कैंसर को बढाती है.
तला हुआ खाना, अधिक पका हुआ खाना या फिर चीनी वाले और परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट और प्रोसेस्ड मीट के अलावा एक ऐसी ड्रिंक है जिसे पीने के बाद आपके शरीर में कैंसर का जोखिम काफी बढ़ जाता है. अनहेल्दी लाइफस्टाइल कैंसर कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करती है लेकिन एक ड्रिंक के कारण भी ऐसा होता है. अब आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये ड्रिंक कौन सी है? दरअसल ये ड्रिंक है शराब. जी हाँ! कैंसर रिसर्च यूके की मानें तो शराब अधिक पीने से कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. इसलिए शराब का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में शराब की खपत साल 2020 में लगभग पांच बिलियन लीटर थी और 2024 तक यह आंकड़ा लगभग 6.21 बिलियन लीटर तक पहुँच सकता है. भारतीय बाजार में दो मुख्य प्रकार की शराब मिलती है. भारत में बनी भारतीय शराब (IMIL) और भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL।) जैसे: बीयर, वाइन आदि. जहां भारत में देसी शराब का मार्केट अधिक है. शोधकर्ता सालों से की गई अपनी रिसर्च के परिणाम पर पहुंचे हैं. शोध का मानना है कि अधिक शराब भी कैंसर के लिए जिम्मेदार है.