Inkhabar logo
Google News
खसखस का दूध रखेगा आपको हमेशा तंदुरुस्त, यहां जानिए आखिर क्या है इसके फायदे…

खसखस का दूध रखेगा आपको हमेशा तंदुरुस्त, यहां जानिए आखिर क्या है इसके फायदे…

नई दिल्ली: शरीर कमजोर होने के वजह से इंसान दिन भर थका हुआ महसूस करता है, वह ठीक से कोई भी काम नहीं कर पाता है. ऐसे में कई लोग दवाइयां भी लेते हैं. लेकिन क्या आप को मालूम है कि जरूरत से ज्यादा दवाइयां खाने से सेहत पर असर भी पड़ता है? आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसका सेवन करने के बाद आपको दवाइयां भी खाना नहीं होगा.

 

सेहत अच्छी रहती है

 

हम बात कर रहे हैं खसखस की यानी की पॉपी सीड्स की. इस छोटे से दाने को खाने से सेहत अच्छी रहती है. इसका सेवन कर आप थकान, होने वाले कमजोरी से राहत मिल सकती हैं. बता दें कि खसखस में कैल्शियम, मैग्नीशियम, ओमेगा 3, ओमेगा 6, फैटी एसिड और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो खासकर हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद हैं. अगर आप रोजाना खसखस का दूध पीते हैं तो इससे आपको काफी सारे फायदे दिखेगें.

 

कैलोरी भी कम पाई जाती है

 

अगर आप मोटापा से परेशान है तो रोजाना खसखस का दूध पी सकते हैं. इसमें कैलोरी भी कम पाई जाती है और फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. जिससे यह पेट को भरा हुआ महसूस करता है और वजन को घटाने में मदद करता है. खसखस सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन ए मौजूद होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और जवां बनाता है. खसखस का दूध पीने में काफी स्वादिष्ट लगता है, जिससे आपको एक नहीं काफी सारे फायदे दिखेगें.

 

 

ये भी पढ़ें: साउथ की ये फिल्में सच्ची कहानी पर हैं बेस्ड, जानें इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल

ये भी पढ़ें: Kuwait Political Crisis: कुवैत के अमीर ने क्यों भंग की देश की संसद?

 

Tags

benefit poppy seedsfresh poppy seedinkhabarPoppy milkpoppy seed recipes
विज्ञापन