देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Birthday ) का आज जन्मदिवस है. आज प्रधानमंत्री 71 वर्ष के हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में 2 करोड़ वैक्सीन डोज़ का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए Cowin app पर डिजिटल काउंटर भी चलाया जाएगा. यह डिजिटल काउंटर हर पल अपडेट होगा. इस डिजिटल काउंटर के माध्यम से आप जान सकेंगे कि देश में हर सेकेंड कितनी वैक्सीन लगाई जा रही हैं. दोपहर तक की बात करें तो 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जो की ताज़े आंकड़ों के अनुसार पूरे भी हो चुके हैं. और अब इसे तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए देर शाम तक 2 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
देश भर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. दोपहर डेढ़ बजे तक ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ डोसेज को पार कर चुका है. जिसे आगे बढ़ाकर शाम तक 2 करोड़ करने का लक्ष्य है. आज पूरे देश में एक लाख से भी ज़्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें कि अभी तक देश में 78 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ेज लग चुकी है. भारत ने वैक्सीन के मामले में दुनिया के 18 देशो को पीछे छोड़ दिया हैं, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ़्रांस कनाडा, रूस, जापान सहित 18 देश रोज़ाना सिर्फ़ 8.17 मिलियन डोज़ लगा रहे हैं जबकि भारत अकेले इन सब पर भारी है और रोज़ाना 8.54 मिलियन वैक्सीन की डोज़ रोज़ दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…
बिहार का सोनपुर मेला न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस…
दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है।…