नई दिल्ली : एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में साल 1924 से अब तक Penile Fracture के 2000 मामले ही सामने आए हैं. इसका मतलब हर साल इससे जुड़ी करीब 16 घटनाएं सामने आती हैं. इसका ताजा मामला इंडोनेशिया से सामने आया है. ये संबंध बनाने के दौरान पुरुषों में होने वाली एक दुर्लभ […]
नई दिल्ली : एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में साल 1924 से अब तक Penile Fracture के 2000 मामले ही सामने आए हैं. इसका मतलब हर साल इससे जुड़ी करीब 16 घटनाएं सामने आती हैं. इसका ताजा मामला इंडोनेशिया से सामने आया है. ये संबंध बनाने के दौरान पुरुषों में होने वाली एक दुर्लभ स्थिति है जो कम ही पुरुषों में देखि जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है penile फ्रैक्चर।
दरअसल ये एक प्रकार का फ्रैक्चर ही है जो पुरुषों में होता है. ये फ्रैक्चर (Penile Fracture) सामान्य फ्रैक्चर से अलग होता है जो पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होता है. क्योंकि, प्राइवेट पार्ट में किसी तरह की हड्डी नहीं होती है इसलिए, यह हड्डियों का नहीं बल्कि टिश्यू का फ्रैक्चर (Tissue Fracture) होता है. डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह के मामले बेहद कम सामने आते हैं. लेकिन ऐसा होने पर जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सर्जरी की जानी चाहिए नहीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
इस तरह के मसल फ्रैक्चर से जुड़ा ताजा मामला इंडोनेशिया का है. जहां एक 50 वर्षीय आदमी अपनी पत्नी के साथ रोमांस कर रहा था कि तभी उसके प्राइवेट पार्ट फ्रैक्चर हो गया. इस दौरान वह दर्द से कराह उठा. उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसका यूरिन पास होना भी बंद हो गया था. आनन-फानन में जब व्यक्ति अस्पताल पहुंचा,तो उसकी सर्जरी की गई. पांच दिनों तक चले इलाज के बाद जिसके बाद उसे चार से पांच महीनों तक असपताल में भर्ती रहना पड़ा और फिर डॉक्टर्स ने उसे घर भेज दिया गया. अब वह पहले की तरह ही सामान्य जीवन जी रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया