नई दिल्ली. कोरोना का नया ओमिक्रॉन ( Omicron ) तेजी से दुनिया भर में फ़ैल रहा है. हालांकि, वैज्ञानिक इस वैरिएंट के बारे में जानकारी निकालने में जुटे हैं जिससे समय रहते इस वैरिएंट से बचा जा सके. लेकिन, हाल ही में इस वैरिएंट पर की गई हॉन्ग कॉन्ग की एक स्टडी ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए विश्व भर में दहशत का माहौल बना हुआ है, भारत समेत अन्य देशों में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब लोगों यह चिंता सता रही है कि क्या कोरोना की वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर भी कारगर होगी. हॉन्ग कॉन्ग की “इमर्जिंग इंफेक्शियस” नामक पत्रिका की स्टडी में यह पाया गया कि हॉन्ग कॉन्ग के क्वारंटीन होटल में ओमिक्रॉन हवा से फैलता हुआ पाया गया.
हॉन्ग कॉन्ग क्वारंटीन होटल में दो यात्रियों से हवा के जरिए ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरे अस्पताल में फ़ैल गया. ये दोनों यात्री अपने कमरे में ही ठहरे हुए थे, न ये कमरे से बाहर निकले, न कोई और इनसे मिलने आया. यहाँ तक कि इनका खाना-पीना भी दरवाजे पर ही रखा जाता था. इन सबके बावजूद ये संक्रमित हो गए और इनसे होटल के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल गया. यही वजह है कि इस वैरिएंट के एयरबॉर्न होने की आशंका जताई जा रही है.
ओमिक्रॉन का कहर वैश्विक स्तर पर बढ़ते जा रहा है, दिन ब दिन यह वैरिएंट अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में, इस वैरिएंट के हवा के फैलने की भी आशंकाएं जताई हालांकि, वैज्ञानिक इस वैरिएंट का तोड़ ढूंढने में लगे हैं, जिससे समय रहते इसके संक्रमण को रोका जा सके.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…