नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन चिंता बढ़ा रहा है. आज राज्य में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 7 मायानगरी मुंबई से हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो गए हैं. इससे पहले आज ही दिल्ली और राजस्थान में 4-4 केस मिले थे. इसके […]
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन चिंता बढ़ा रहा है. आज राज्य में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 7 मायानगरी मुंबई से हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो गए हैं. इससे पहले आज ही दिल्ली और राजस्थान में 4-4 केस मिले थे. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल 53 मामले हो गये हैं.
देश भर में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में 12, चिंचवाड में 10,पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में बृहन्मुम्बई नगर पालिका सख्त रुख अपनाती नज़र आ रही है, एट रिस्क वाले देशों से आने वालों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क है. राजधानी में पहले 2 केस मिले थे, आज 4 और मामले आ गये. इसके साथ ही यहां पर संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सरकार ने नियमों का सख्ती से पालन करने और करवाने का भी आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्क, स्टेशन, जिम, स्पा, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थलों आदि सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कही है.
देश में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले 28 महाराष्ट्र में मिले है. आज ही राज्य में संक्रमण के 8 नए मामले दर्ज किए गए है. इस वायरस को देखते हुये सरकार ने राज्य में 11 से 12 दिसंबर तक धारा 144 भी लगाईं थी. ओमिक्रॉन को लेकर सबसे ज्यादा सख्ती और सतर्कता महाराष्ट्र सरकार बरत रही है, फिर भी ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं जो कि चिंता बढ़ा रहा है.